कटनी में अवैध संबंधों के संदेह को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना मंगलवार देर रात रंगनाथ थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पान भंडार चौराहे के पास हुई । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है । यह विवाद रितिक गोटियां और शैलेन्द्र गोटियां नामक दो युवकों के बीच हुआ था ।
रंगनाथ पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की वजह रितिक गोटियां को उसकी पत्नी के साथ शैलेन्द्र गोटियां के कथित अवैध संबंध होने का शक है । इसी बात को लेकर दोनों युवकों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था। मंगलवार की देर रात जब रितिक गोटियां और शैलेन्द्र गोटियां का लक्ष्मी पान भंडार चौराहे पर आमना-सामना हुआ, तो उनके बीच बहस शुरू हो गई। और यह बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई ।
मारपीट के दौरान, रितिक गोटियां ने आवेश में आकर शैलेन्द्र गोटियां के गुप्तांग पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से शैलेन्द्र गोटियां गंभीर रूप से घायल हो गया था । स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही रंगनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आरोपी रितिक गोटियां को गिरफ्तार कर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है