बड़वारा पुलिस कह रही कर लो समझौता, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत |
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी हटाई में एक युवक से भूमि खरीदने के बाद 7 लाख रुपये की ठगी की गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता रमेश राय ने बताया कि उनके द्वारा प्रमोद गुप्ता की 59 डिसमिल खेती योग्य जमीन दलाल श्रीचंद कुशवाहा और ब्रम्हास्ती नामदेव के कहने पर 7 लाख में खरीदी थी ।

जिसके बाद 11 नवंबर को रजिस्ट्री भी कराई गई । लेकिन उन्हें अब तक दलालों ने यह नहीं बताया कि असल में जिस भूमि की रजिस्ट्री हुई है वह कहां है जब रमेश राय ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत बड़वारा थाने में करने गया तो पुलिस ने समझौता करने के लिए दबाव बनाया।
जिसके बाद पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की है कि जिस भूमि को उसने खरीदा है वह भूमि उसे अभी तक मिली ही नहीं । साथ ही उस भूमि को पहले भी बेचेने की जानकारी उसे मिली है जिससे वह परेशान है ।

दलाल अब उसे दूसरी जमीन की रजिस्ट्री करवाने की बात भी कह रहे है, और शिकायत वापस लेने के लिए धमकी भी दे रहे है । धोखाधड़ी का शिकार युवक अब न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है |