पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा लगातार अपराध घटित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के द्वारा थाना क्षेत्र के ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जो बार-बार अपराध कर रहे थे। सर्वप्रथम लोगों को बाउंड ओवर कराया गया।
जब उनके द्वारा बाउंड ओवर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पुनः अपराध किया गया, तो थाना ढीमरखेडा पुलिस द्वारा इन चिन्हित चार लोगों के खिलाफ धारा 141 बीएनएसएस की कार्यवाही कर इस्तगासा एसडीएम ढीमरखेडा के न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना ढीमरखेडा में लगातार अपराध घटित करने वाले राकेश पिता रामदीन पटैल उम्र 35 साल निवासी ग्राम मडैयन, नरेन्द्र उर्फ नंदकिशोर बर्मन पिता रामस्वरूप बर्मन उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिण्डर्ड, गुडडा पिता दईया बर्मन उम्र 50 साल निवासी ग्राम दिरीं, संतोष पिता संमनू लाल वंशकार उम्र 40 साल निवासी ग्राम ठिर्री के विरूद्ध इस्तगासा तैयार कर बाउंड ओवर हेतु पेश किया गया था, जो न्यायालय द्वारा बंध पत्र जारी किया गया था।
उक्त आरोपियों द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन कर पुनः अपराध घटित किया गया, जिनके विरूद्ध धारा 141 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।