मुख्यमंत्री के निर्देश पर और पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन में “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत जिले के कई स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।
स्लीमनाबाद सरकारी कॉलेज में एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने छात्रों को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर और जागरूक नागरिक बनने की जानकारी दी।
थाना उमरिया पान क्षेत्र के एकीकृत माध्यमिक शाला, टोला में छात्रों को बाल विवाह, साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में समझाया गया।
थाना स्लीमनाबाद – ग्राम धरवारा के सरकारी स्कूल में बच्चों को गुड टच–बैड टच, पोक्सो कानून, सोशल मीडिया अपराध, गलत सामग्री साझा करने के खतरे और बाल विवाह रोकने के नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही किसी भी परेशानी में डायल 112, 1090 और 1098 पर संपर्क करने की सलाह दी गई।

थाना बाकल – इमलिया स्कूल में छात्रों को साइबर फ्रॉड, बैंक फ्रॉड और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
स्कूलों में “नो हेलमेट – नो अटेंडेंस” अभियान लागू करने की बात भी बताई गई।
कटनी पुलिस पूरे जिले में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा तथा साइबर जागरूकता को लेकर लगातार ऐसे कार्यक्रम कर रही है।