उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के पास करकेली स्थित बन्ना नाला के समीप आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में सवार 17 वर्षीय युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक कुमकुम सोनी पिता रविन्द्र सोनी, उम्र लगभग 17 वर्ष, निवासी सरला नगर ग्राम डेल्हा, अपने रिश्तेदार सत्य प्रकाश सोनी पिता राजकुमार सोनी, निवासी ग्राम चिल्पा बम्हनी जिला अनूपपुर के साथ मोटरसाइकिल से अपनी नानी के घर ग्राम पिनौरा जा रही थी।
जब दोनों करकेली के पास बन्ना नाला पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक MP-20 ZP 1421 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नाबालिग कुमकुम सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्य प्रकाश सोनी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक और चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।