पन्ना–छतरपुर नेशनल हाईवे 39 पर पांडव फॉल के ठीक आगे 13 नवंबर 2025 को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बराछ निवासी जगदीश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा जानकारी के अनुसार कार में सवार जगदीश पटेल, कमला प्रसाद पटेल (निवासी बराछ), दयाराम पटेल (मकरंदगंज सिमरिया), उर्मिला पटेल (झगरा), ममता पटेल (पवई) और अंकित पटेल, मड़ला के पास धमना से रिश्तेदारी निभाकर वापस बराछ लौट रहे थे। कार पांडव फॉल के पास पहुँची ही थी कि सामने से तेज़ रफ़्तार में ट्रक (क्रमांक MP-95 T-3654) आता दिखाई दिया। स्थिति को देखते हुए चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कार को सड़क के एकदम किनारे रोक दिया।

लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसने सभी को हिलाकर रख दिया। ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे खड़ी कार में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कार के अंदर बैठे लोग उछलकर एक-दूसरे पर गिर पड़े।
जगदीश पटेल की मौके पर ही जान गई हादसे में जगदीश पटेल बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पन्ना ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सड़क हादसे के सही कारणों की जाँच की जा रही है।