कटनी। एक बार फिर शहर में इंसानियत की मिसाल देखने को मिली है। संजय नगर निवासी जावेद खान, याकूब खान ने 11 नवंबर 2025 को 8वीं बार रक्तदान करते हुए गर्भवती महिला प्रभा केवट को नई ज़िंदगी दी।
डॉक्टरों की सलाह पर ब्लड की तत्काल ज़रूरत थी, ऐसे में जावेद खान ने बिना देर किए अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।
इसी के साथ विवेक तिवारी, पिता शंकरलाल तिवारी, ने भी 24वीं बार रक्तदान कर मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। उन्होंने चंद्रकला तिवारी को खून की कमी के चलते ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

दोनों रक्तदाताओं ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो किसी की ज़िंदगी को फिर से उम्मीद दे सकता है। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करें, ताकि किसी ज़रूरतमंद को समय पर खून की कमी के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।