प्रदेश मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार, दिनांक 1/11/2025 से 30/11/2025 तक “मुस्कान विशेष अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं एवं बच्चों को सुरक्षा, आत्मरक्षा तथा विभिन्न सामाजिक अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना है
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए
थाना बहोरीबंद अंतर्गत जेपीजी हायर सेकेंडरी स्कूल, बहोरीबंद में थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच – बैड टच, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध कानून, साइबर अपराध तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग संबंधी जानकारी दी गई। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शोषण की स्थिति में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी दी गई

थाना विजयराघवगढ़ अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सिनगौड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परसेल में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए
थाना उमरिया पान में पुलिस द्वारा बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम आदि विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया
थाना माधवनगर क्षेत्र में कैरिन लाइन मिडिल स्कूल में उप निरीक्षक नवीन नामदेव द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक जानकारी दी गई
थाना कुठला क्षेत्र में शासकीय स्कूल पुरैनी तथा थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र में सर्वोदय स्कूल में भी “मुस्कान जागरूकता अभियान” के तहत बच्चों को आत्मरक्षा, बाल संरक्षण अधिनियम एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई

थाना बड़वारा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रोहनिया में पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को गुड टच – बैड टच, साइबर सुरक्षा, बाल विवाह निषेध एवं हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया
थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र के पद्मा पब्लिक स्कूल में भी “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत विद्यार्थियों को बाल अपराधों से सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा एवं आत्मरक्षा संबंधी जागरूकता दी गई।