कटनी/बरही। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरही थाना पुलिस ने एक गंभीर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला बकरी के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का है, जो खूनी संघर्ष में बदल गया।
घटना 26 सितंबर 2025 की है, जब फरियादी राजेश कुमार रजक, निवासी करोंदी खुर्द, से बकरी के लेन-देन को लेकर पड़ोसी सुरेश उर्फ बऊरी गडारी ने विवाद के बाद मारपीट की और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ और उसके कान का आधा हिस्सा कटकर अलग हो गया। लहूलुहान हालत में राजेश ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार दबिशें दीं और आखिरकार मुखबिर की सूचना पर 7 अक्टूबर 2025 को आरोपी सुरेश उर्फ बऊरी गडारी को ग्राम करोंदी खुर्द के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक राजेश कोरी और आरक्षक विवेक श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।