मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ने पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के आंसू पोंछने का काम किया है।लाभान्वित हितग्राहियों का कहना है कि प्रदेश सरकार घर के मुखिया की तरह ध्यान रखते हुए हमें संबल प्रदान कर रही है।
शासन की इस महती योजना से कटनी नगर के वंशस्वरूप वार्ड, बरगवां निवासी 53 वर्षीय महफूज खान को सहारा मिला है। महफूज खान बताते है कि वे प्राईवेट कंपनियों में छोटा -मोटा कार्य करते थे तथा उनकी पत्नी रेहाना खान घर पर ही सिलाई- कढ़ाई का कार्य करती थीं, जिससे परिवार का जीवन यापन होता था। पत्नी की बीमारी के चलते मृत्यु हो जाने के कारण परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा तथा जीविकोपार्जन की समस्या होने लगी।
महफूज खान ने बताया कि पत्नी रेहाना खान का मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल येाजना में पंजीयन था। संबल योजना मे पंजीयन होने पर 18 नवंबर 2024 को नगर निगम कटनी में समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन किये जाने पर मेरा आवेदन स्वीकृत हो गया तथा दो माह में ही 22 जनवरी 2025 को ईपीओ जारी करते हुए मेरे बैंक खाते में 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित कर दी गई। यह राशि संकट की घड़ी में मेरे लिए बड़ी मददगार बनीं ।शासन की इस महती योजना से लाभान्वित होने पर महफूज खान तथा उनके परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रति शुक्रिया अदा किया है।
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को सामान्य मृत्यु की दशा में दो लाख रुपये, दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है