साहित्य, संस्कृति और पुस्तकों के प्रति जनमानस में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से 13वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला एवं साहित्य महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, कटनी में किया जा रहा है। पाँच दिवसीय इस भव्य आयोजन में पुस्तक मेला, साहित्य महोत्सव, स्वदेशी स्टॉल, प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, पुस्तक समीक्षा, काव्य सम्मेलन तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजन राष्ट्रीय साहित्य पुस्तक मेला समिति, कटनी (म.प्र.) द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार मोबाइल और डिजिटल युग में पुस्तकों के महत्व को पुनर्स्थापित करने, सद्साहित्य के प्रचार-प्रसार तथा समसामयिक विषयों पर सार्थक संवाद के उद्देश्य से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
महोत्सव का शुभारंभ बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को शाम 4:30 बजे होगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्य वक्ता: नरेन्द्र सिंह ठाकुर (अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मुख्य अतिथि: डॉ. राजेन्द्र कुमार कुररिया (कुलगुरु, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा) अध्यक्षता: आशीष तिवारी (जिलाधीश, कटनी) साहित्य महोत्सव व विमोचन कार्यक्रम गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे से पुस्तक विमोचन, पुस्तक समीक्षा एवं साहित्य महोत्सव आयोजित होगा।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि: डॉ. नुसरत मेहदी (निदेशक, मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति विभाग, भोपाल) मुख्य वक्ता: कैलाश चंद्र (क्षेत्र प्रचार प्रमुख) इसी दिन शाम 5 बजे से साहित्यिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास दवे, प्रेमशंकर सिदार, डॉ. राजेश वर्मा (निदेशक, साहित्य अकादमी, मध्य क्षेत्र), कुलगुरु रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर शामिल होंगे।
शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे मातृभाषा मंच कार्यक्रम एवं बोली महोत्सव आयोजित किया जाएगा। प्रमुख अतिथि अवधेश झा ,मुख्य वक्ता राजेश वाधवानी (वरिष्ठ लेखक) ,विशिष्ट अतिथि: डॉ. विनोद मिश्रा (कुलगुरु, रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर), सिंधी अकादमी, भोपाल के प्रतिनिधि रहेंगे ।
शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे पुस्तक विमोचन एवं सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न होगा।
प्रमुख अतिथि प्रियंक कानूनगो (माननीय सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, दिल्ली) मुख्य वक्ता शिवनारायण पटेल (सह प्रांत प्रचार प्रमुख)
महोत्सव का समापन रविवार, 28 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे होगा। मुख्य अतिथि सरदार अजीत सिंह नैयर (निदेशक, पंजाबी साहित्य अकादमी) ,मुख्य वक्ता उत्तम बैनर्जी (प्रांत कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रतिदिन धाम 4 बजे से 6 बजे तक वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुस्तक मेला पूरे आयोजन काल में दर्शकों के लिए खुला रहेगा।,आयोजकों ने साहित्यप्रेमियों, विद्यार्थियों, लेखकों, कवियों एवं नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस साहित्यिक महोत्सव को सफल बनाएं।