शेरे कटनी की उपाधि से विभूषित कटनी जिले की शान पूर्व विधायक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल लल्लू भैया की 125 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज उनके परिजनों एवं नगर के गणमान्यजनों के साथ जिला सम्मान संघर्ष समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
गोलबाजार स्थित स्मारक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय लल्लू भैया को मौजूद सभी लोगों ने नमन किया और उनके जनहितैषी कार्यों को याद किया ।
आपको बता दे कि रामदास अग्रवाल लल्लू भैया ने कटनी नगर में कई ऐतिहासिक कार्यों की शुरुआत की थी । जिनमें दशहरा चल समारोह, कजलियां मेला,गणेशोत्सव चल समारोह एवं रामलीला के आयोजन की शुरुआत की थी । उनके द्वारा शुरू किए गए ये सभी आयोजन ऐतिहासिक परंपरा बन चुके है ।
उनके द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी लोगों में चर्चा का सबब बने हुए है । वर्तमान में बनने वाली सड़के एक या दो साल से ज्यादा नहीं चल पाती वहीं लल्लू भैया द्वारा बनवाई गई सड़क आज भी जस की तस बनी हुई है । आज उनकी जयंती पर उनके द्वारा किए गए जनहितैषी कार्यों को याद करते हुए समिति सदस्यों सहित आम नागरिकों ने उन्हें नमन किया । इस अवसर पर समिति के रमाकांत पप्पू दीक्षित, वार्ड पार्षद अवकाश जयसवाल, सुनील गौतम, मुकेश पाठक, विनोद छिरौलिया एवं लल्लू भैया के परिजनों सहित स्थानीय व्यापारियों की मौजूदगी थी ।